List of Teacher Student Jokes in Hindi :
टीचर- “नालायक, क्लास में दिन भर लड़कियों के साथ
इतनी बातें क्यों करता है?”
लड़का- “मैडम मैं गरीब हूं, नेट पैक नहीं हैं!!!”
************************************************
टीचर : बच्चों, क्या तुम जानते हो
क़यामत कब आएगी ?
स्टूडेंट : सर, जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा
😂😂😂😂😂😂😂
************************************************
Teacher: कोई 15 फलो के नाम बताओ?
Pappu: संतरा, आम, सेब…..
Teacher: Very Good 3 हो गये बाकी सब के नाम बताओ?
Pappu: 1 दर्जन केले……
************************************************
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ।
पप्पू- सर मुझे नहीं आता।
टीचर- तुम्हें जितना आता है उतना ही सुना दो।
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं, बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा।
टीचर- बैठ जा, मंगलवार के दिन मन भटका रहा है।
************************************************
टीचर ने बच्चे की डायरी पर
नोट लिख कर भेजा
कृपया बच्चों को नहला कर
भेजा करें………
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें………..
************************************************
टीचर: इतने दिन कहाँ थे…??
.
.
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था…!! 😀
.
.
टीचर: पर ये तो बर्ड्स को
होता है इंसानो में नहीं…!
.
.
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो..!!
😀😀😀😜😂
************************************************
टीचर: तुम कहां पैदा हुए?
स्टूडेंट: सर, तिरुवनंतपुरम में.
टीचर: स्पेलिंग बताओ.
स्टूडेंट: सर, अब मुझे लगता है, मैं गोवा में पैदा हुआ था.
************************************************
टीचर : तुम्हारे पास 10 आम हैं उनमें से 2 कोई ले ले, तो तुम्हारे पास कितने आम बचेंगे..?
बच्चा : 10 आम ! एक भी नही लेने दूंगा !!
टीचर : अगर कोई, 2 ज़बरदस्ती छीन ले तो कितने बचेंगे ???
बच्चा : 1 लाश और 10 आम..!!
************************************************
डेकोरेशन कोर्स की क्लास चल रही थी….
टीचर ने पूछा….
” कम से कम एरिया मे
ज्यादा से ज्यादा सजावट
का एक उदाहरण दें…. ??”
सब सोच रहे थे…..!!!!
तभी पीछे से आवाज आई
“औरत का चेहरा ”
टीचर ने नौकरी त्याग दी है, अब सब्जी की खेती करते है।
************************************************
टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ?
.
स्टूडेंट : चाइना में ..,
टीचर : वो कैसे ?
.
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक
************************************************
टीचर : बहरे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
स्टूडेंट : कुछ भी कह दो
कौन सा उसे सुनाई देगा
😂😂😂😂😂😂😂
************************************************
मुम्बई स्कूल का टीचर राजस्थान के गांव के स्कूल में गया…. .
और बच्चों से पूछा PROBLEM का हिंदी अर्थ बताओ…
एक छात्र बोला….”छातिकुटो”
मास्टर जी- दूध को दही में बदलने वाले जीवाणु का नाम बताओ ?
मारवाड़ी छात्र- आपका प्रश्न ही गलत है हमारे यहाँ दूध को दही में बदलने वाले को जीवाणु नही “जावण” कहते हैं|
Rajasthan wale हो तो चिपका डालो सभी ग्रुप में
मार्केट में नया है एक दम बिंदास
************************************************
टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क! 😛 😉
.
.
.
.
दे…थप्पड़ पे थप्पड़….😂😂😂😂
************************************************
खतरनाक बच्चा
लेडी टीचर : लोफर और ऑफर में
क्या अंतर है?
स्टूडेंट: very simple mam,
“i love u अगर लड़का बोले तो लोफर
और लड़की बोले तो ऑफ़र।
************************************************
लेडी टीचर : सोच और वहम में क्या फर्क है ?
स्टूडेंट: आप मस्त आइटम है।ये हमारी
सोच है।
और हम अभी बच्चे
है ये आपका वहम है।
************************************************
लेडी टीचर: अगर
दुनिया में लड़की
नहीं हो तो क्या होगा?
स्टूडेंट: कॉलेज़ वीरान
गलिया सुनसान
दुनियां परेसान
तन्हा इंसान
ना जानू
ना जान
हर तरफ
“जय हनुमान”
नया है मार्केट में फेंक दो
************************************************
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂
आज संजू एक वकील है😏😏😂😜😂
************************************************
हिन्दी टीचर-
“वो 1 सुंदर लड़की खड़ी है”
इसको दूसरे शब्दो मे कहो…
पप्पू-
“वो देखो कमिनो,
तुम्हारी भाभी खड़ी है”
************************************************
अध्यापक – तुम कैसे सिद्ध करोगे कि……
साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
छात्र – सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या
😏😏😂😜😂
************************************************
बच्चा हँसते हँसते सीट से नीचे गिर पड़ा
मास्टर – खड़ा हो जा
मैं यहाँ पढ़ा रहा हूँ और तू हँस रहा है
बच्चा – माफ़ कर दो जी
मास्टर – खड़ा हो और सबको बता क्यों हंस रहा था
ताकि सब हंस सकें
बच्चा – सर ये आपको “काला बैगन” बोल रहा था
************************************************
अध्यापक : जवानी और बुढ़ापे में क्या फर्क होता है ?
.
.
.
.
पप्पू : जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं, और बुढ़ापे में हकीमों के |